साबूदाना की खिचड़ी बनाने की आसान विधि आज में आप के लिए बहुत ही लोकप्रिय साबूदाना की खिचड़ी बनाने की आसान विधि - Sabudana khichdi Recipe in Hindi लेकर आई हु , इसे लोग उपवास के समय तो कहते ही है पर बहुत से लोग साबूदाने की खिचड़ी को नाश्ते में के रूप में कहते है और साबूदाने की खिचड़ी हर प्रदेश में कुछ अलग तरह से बनती है आज में आप के लिए मध्यप्रदेश के स्वाद के हिसाब से बनने वाली साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी लेकर आई हूँ। में उम्मीद करती हु की आप को मेरे ये रेसियो और मध्यप्रदेश का का स्वाद दोनों ही बहुत पसंद आने वाल है। सबसे अच्छी बात मुझे साबूदाने की खिचड़ी की ये लगती है की इसे बनाने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है ये 10 से 15 मिंटो में साबूदाने की ये रेसिपी बनकर तैयार हो जाती है आप लोगो को शायद ये पता होगा की बहुत सी महिलाये साबूदाने की खिचड़ी को प्रेग्नेंसी के समय में भी बहुत खाना पसन्द करती है। और ये किसी तरह का नुकसान भी नहीं करती है तो साबूदाने की खिचड़ी खाने में क...