3 तरह चटनी बनाने की विधि- सबसे बेस्ट चटनी रेसिपी आज में आप लोगो के लिए चटनी की रेसपी लेकर आई हूँ मुझे ऐसा लगता है के चटनी के बिना खाना अधूरा होता है अगर घर में कोई मेहमान आये और उनकी थाली में चटनी न परोसी जाये तो खाने में कुछ कमी सी लगती है। मै अपने घर में रोज अलग तरह की चटनी बनती हूँ। जिससे हर रोज़ कुछ अलग ही मजा आता है जैसे की अभी आम का समय चल रहा है तो में कभी आम के चटनी तो कभी टमाटर की चटनी या कभी मुगफली की चटनी बनती हूँ और नारियल की चटनी तो मेरे घर में सबकी पसंदीदा है। तो हम शुरू करते है मेरे घर वालो की पसंदीदा चटनी से। जो की है नारियल की चटपटी चटनी नारियल की चटनी वैसे तो सभी लोगो को बहुत पसंद आती है पर ये ज्यादा तर साऊथ इंडिया में खाई जाती है। इसे अधिकतर लोग इडली, डोसा के साथ खाना पसंद करते है। नारियल की चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री नारिया हरी मीर्च हरी धनिया नमक स्वाद के अनुसार राई मीठी नीम नारियल की चटनी बनाने की विधि नारियल की चटनी बनाने के लिए आप को एक प...