मसाला भिंडी बनाने की विधि – Masala Bhindi Recipe in Hindi मसाला भिंडी वैसे तो बहुत ही आम सब्जी जी जो की लगभग सभी के घर में बनती है। और बहुत से लोगो को पसंद भी बहुत होती है। और इसे बनाना भी बहुत आसान है। वैसे तो ये बहुत आसानी से बनने वाली सब्जी है। और ये कई तरह से बनाई जाती है। जैसे ग्रेवी वाली भिन्डी , मसाला भिंडी , भरवा वाली भिन्डी , और मसाला वाली भिंडी और भी कई तरह से इसे बनाया जाता है। आज मैं आप के लिए मसाला भिंडी की रेसिपी ले कर आई हु। तो चलिए देखते है की इसे कैसे बनाया जाता है। मसाला भिन्डी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री 500 ग्राम भिन्डी 1 मध्यम आकर का प्याज 1 मध्यम आकर का आलू एक दो लहसुन हरी मिर्च बारीक़(बारीक़ कटी हुई ) हरा धनिया 1/2 छोटे चम्मच हल्दी 1 /2 छोटे चम्मच लाल मिर्च 1 /2 छोटे चम्मच अमचूर पाउडर नमक स्वाद अनुसार 1 /2 छोटा चम्मच गरम् मसाला 1 चम्मच धनिया पाउडर 2 बड़े चम्मच तेल 1 /2 चम्मच राई , जीरा मसाला भिंडी बनाने की विधि – Masala Bhindi Recipe सबसे प...
Comments
Post a Comment