Skip to main content

3 तरह चटनी बनाने की विधि - 3 Best Chutney Recipe in Hindi

साबूदाना की खिचड़ी बनाने की आसान विधि - Sabudana khichdi Recipe in Hindi

                     साबूदाना की खिचड़ी बनाने की आसान विधि 

Sabudana khichdi Recipe in Hindi


आज में आप के लिए बहुत ही लोकप्रिय साबूदाना की खिचड़ी बनाने की आसान विधि - Sabudana khichdi Recipe in Hindi लेकर आई हु ,

इसे लोग उपवास के समय तो कहते ही है पर बहुत  से लोग साबूदाने की खिचड़ी को  नाश्ते में के रूप में कहते है और साबूदाने की खिचड़ी हर प्रदेश में कुछ अलग तरह से बनती है आज में आप के लिए मध्यप्रदेश के स्वाद के हिसाब से बनने वाली साबूदाने की खिचड़ी की रेसिपी लेकर आई हूँ।  

में उम्मीद करती हु की आप को मेरे ये रेसियो और मध्यप्रदेश का का स्वाद दोनों ही बहुत पसंद आने वाल है। 

सबसे अच्छी बात मुझे साबूदाने की खिचड़ी  की ये लगती है की इसे बनाने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है ये 10 से 15 मिंटो में  साबूदाने की ये रेसिपी बनकर तैयार हो जाती है 

आप लोगो को शायद ये पता होगा की बहुत सी महिलाये साबूदाने की खिचड़ी को प्रेग्नेंसी के समय में भी बहुत खाना पसन्द करती है। और ये किसी तरह का नुकसान भी नहीं करती है तो साबूदाने की खिचड़ी खाने में कोई परे सही भी नहीं है। 

तो चलिए देखते है की साबूदाने की खिचड़ी बनाने में हमें क्या क्या सामग्री  की आवश्यकता होती है। 


आवश्यक सामग्री   

  • साबूदाना (इसे आप एक रात पहले पानी में इसे फूलने के लिए छोड़ना होता है)
  • अल्लू 
  • टमाटर 
  • हर धनिया 
  • हरी मिर्च 
  • मुगफली 

सूखे हुए मसले 

  • जीरा 
  • धनिया पाउडर 
  • लाल मिर्च पाउडर 
  • सेंधा नमक ( अगर आप का उपास है तो सेंधा नमक का इस्तेमाल करेंगे अगन नहीं तो आप इसमें नार्मल नमक भी दाल सकते हो )

साबूदाने की खिचड़ी बनाने की विधि 

सबसे पहले तो हमें एक रात पहले साबूदाने को अच्छी तरह से धो कर फूलना  होता है। अगर आप इसे सुबह के टाइम पर बन रहे हो तो इसे रात में फूलने रखते है पर अगर इसे शाम के टाइम में बनने वाले हो तो। आप इसे सुबह  के टाइम फुला सकते हो। 
 
आप को इसे 5  घंटे फूलना जरुरी है। 

अब हम सबसे पहले तो मुगफली को तेल में फ्राई करेंगे। आप चाहे तो इसे भुज भी सकते है पर ताली हुई मुगफली का स्वाद अच्छा आता है। 

तली  मुगफली को निकलकर हम एक तरफ रख देंगे। और इससे पूरा साबूदाना बनने के बाद डालेंगे जिससे मुगफली नरम नहीं होंगी। 
अब हम थोड़ा  सा तेल एक कढ़ाई में लेकर उसे गर्म करने रखेंगे। अब हम इस कढ़ाई में तेल के गर्म होने के बाद इसमें जीरे डालेंगे। 

और जब जीरे चिटचिटाने लगे तो गैस को धीमा करके इसमें हरी बारीक़ कटी हुई मिर्च डालेंगे। इसके बाद अब अल्लू को फ्राई करेंगे। जब अल्लू अच्छी तरह पक जाये तब तब हम इसमें बारीक़ कटे हुए टमाटर डालेंगे और अब इसमें थोड़ा सा नमक भी डालेंगे जिससे टमाटर अच्छी तरह से पाक जायेगा। इसे ढक कर पकाते है ये याद रखे। और इसे 2 से 3 मिंट के लिए धीमीआंच  पर पकने के लिए छोड़ देते है। 

अब जब ये टमाटर और अल्लू अच्छी तरह से पक गए है   तब हम इसमें फुला हुआ साबूदाना  और इसी के साथ सभी सूखे मसले डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे। और अब इसमें नमक डालेंगे आप के स्वाद के हिसाब से आप चाहे तो इसमें नीम्बू भी डाल  सकते है।  अगर आप इसे उपवास के हिसाब से बना रहे है तो इसमें सेंधा नमक ही डाले। 


अब आप इसे धनिया ऊपर से डालकर इस साबूदाने की खिचड़ी को दही या चटनी के साथ परोसे और अगर आप का उपवास है तो कुछ बाबुड़ाने के पापड़ भी चले जा सकते है। 

अगर आप को साबूदाने के पापड़ की रेसिपी चाहिए तो आप मुझे कॉमेंट करके जरूर बताये। 
 और अगर आप को मेरी ये रेसिपी ाची लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये। 

Hope you like my Recipe साबूदाना की खिचड़ी बनाने की आसान विधि - Sabudana khichdi Recipe in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

मसाला भिंडी बनाने की विधि - Masala Bhindi Recipe in Hindi

मसाला भिंडी बनाने की विधि – Masala Bhindi Recipe in Hindi  मसाला भिंडी  वैसे तो बहुत ही आम सब्जी जी जो की लगभग सभी के घर में बनती है। और बहुत से लोगो को पसंद भी बहुत होती है। और इसे बनाना भी बहुत आसान है। वैसे तो ये बहुत आसानी से बनने वाली सब्जी है। और ये कई तरह से बनाई जाती है। जैसे ग्रेवी वाली भिन्डी , मसाला भिंडी , भरवा वाली भिन्डी , और मसाला वाली भिंडी और भी कई तरह से इसे बनाया जाता है।   आज मैं  आप के लिए मसाला भिंडी की रेसिपी ले कर आई हु। तो चलिए देखते है की इसे कैसे बनाया जाता है।  मसाला भिन्डी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री  500 ग्राम भिन्डी  1 मध्यम आकर का प्याज  1 मध्यम आकर का आलू  एक दो लहसुन  हरी मिर्च बारीक़(बारीक़ कटी हुई ) हरा धनिया  1/2 छोटे चम्मच हल्दी  1 /2 छोटे चम्मच लाल मिर्च  1 /2 छोटे चम्मच अमचूर पाउडर  नमक स्वाद अनुसार  1 /2 छोटा चम्मच गरम् मसाला  1 चम्मच धनिया पाउडर  2 बड़े चम्मच तेल  1 /2 चम्मच राई , जीरा  मसाला भिंडी बनाने की विधि – Masala Bhindi Recipe सबसे प...

गाजर का हलवा रेसिपी - Easy Gajar ka halwa recipe in Hindi

Ingredients   2 कप कद्दूकस की हुई गाजर गाजर को अच्छी तरह से धिकार छिल ले 1 / 4 छोटी चम्मच इलायची पावडर 400 मिलीलीटर फूल क्रीम दूध 2 बड़े चम्मच घी 1/4 कप शक्कर 5 बादाम बारीक़ कटे हुए 5 काजू बारीक़ कटे हुए मुझे ऐसा लगता है की गाजर का हलवा ( Gajar ka halwa recipe in Hindi ) दुनिया में सभी का पसंदीदा हलवे में से एक है और सर्दियों के समय तो लोग इसके इंतजार भी करते है मेरे घर में तो सर्दियों के टाइम पर ये हलवा बनना जरुरी हो गया है। कुछ लोग इसमें काजू,बादाम ,किसमिस, पिस्ता  डालते है पर मेरे घर में तो इसे बिना काजू बादाम के भी पसंद करते है आप कमेंट में जरूर बताइये की आप को और आप के घर में गाजर का ये स्वादिष्ट हलवा कैसे पसंद किया जाता है।  मेरे हिसाब से तो गाजर के हलवे का कोई मसम नहीं होना चाहिए इस तो हम पुरे साल बिना किसी रोक टोक के खसकते है।  में गाजर के जलवे को बनाते समय उसमे खोबा भी डालती हु आप चाहे  तो इसे न भी डाले  या  आप इसकी जगह पर खोबे की बनी बर्फी भी डाल सकते है।  तो चलिए देखते है की   गाज...

छोले की सब्जी रेसिपी - Chole ki sabji Recipe in Hindi

आज मै  आप के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय छोले की सब्जी रेसिपी - Chole ki sabji Recipe in Hindi    लेकर आई हु। ये सब्जी आप को लगभर हर शादी हर पार्टी में देखने को मिलेगी।  और ये लोकप्रीय इसलिए भी है क्योकि ये स्वाद  में भी बहुत अच्छी है। स्वाद के साथ साथ ये ये हमारी हेल्थ के लिए भी अच्छी  है। अगर आप इसमें तेल कम डेल और मसाले भी थोड़े कम डेल  तो आप इसे अपनी डायट के हिसाब से भी ले  सकते है छोले एक प्रोटीन का अच्छा साधन हो सकते है।   तो चलिए देखते है छोले की सब्जी बनाने की विधि वैसे तो सब लोग इसे अपने तरीके से बनाते है। पर एक बार आप मेरी ये रेसिपी भी try करे हो सकता है की आप को और आप के घर वालो को ये रेसिपी भी पसंद अगर आप को पसंद आय तो कमेंट करके जरूर बताये।  तो चलिए देखते है।    छोले की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री( 4 से 5 लोगो के लिए)  1, 1 /2 कप काबुली चने   चाय बेग 1  तेज पत्ता 2  बड़ी इलायची 2  दाल चीनी 1  नमक  स्वाद अनुसार  4 या 5 काली मिर्च के दाने  2 मध्यम आकर के ट...