आज मै आप के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय छोले की सब्जी रेसिपी - Chole ki sabji Recipe in Hindi लेकर आई हु। ये सब्जी आप को लगभर हर शादी हर पार्टी में देखने को मिलेगी। और ये लोकप्रीय इसलिए भी है क्योकि ये स्वाद में भी बहुत अच्छी है। स्वाद के साथ साथ ये ये हमारी हेल्थ के लिए भी अच्छी है। अगर आप इसमें तेल कम डेल और मसाले भी थोड़े कम डेल तो आप इसे अपनी डायट के हिसाब से भी ले सकते है छोले एक प्रोटीन का अच्छा साधन हो सकते है। तो चलिए देखते है छोले की सब्जी बनाने की विधि वैसे तो सब लोग इसे अपने तरीके से बनाते है। पर एक बार आप मेरी ये रेसिपी भी try करे हो सकता है की आप को और आप के घर वालो को ये रेसिपी भी पसंद अगर आप को पसंद आय तो कमेंट करके जरूर बताये। तो चलिए देखते है। छोले की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री( 4 से 5 लोगो के लिए) 1, 1 /2 कप काबुली चने चाय बेग 1 तेज पत्ता 2 बड़ी इलायची 2 दाल चीनी 1 नमक स्वाद अनुसार 4 या 5 काली मिर्च के दाने 2 मध्यम आकर के ट...